LUKA CHUPPI FILM REVIEW HINDI
फ़िल्म:लुका छुपी
निर्देशक:लक्ष्मण उतकर
निर्माता:दिनेश विजान
कास्ट: कार्तिक आर्यन,कीर्ति सेनन,पंकज त्रिपाठी, उपरसक्ति खुराना ,विनय पाठक,अतुल श्रीवास्तव,अलका आमीन
म्यूजिक:तनिष्क बागची,अभिजीत वघानी
सिनेमोटोग्राफी: मिलिंद जोग
एडीटर:मनीष प्रधान
रिलीज़ डेट:1 मई 2019
रनिंग टाइम:126 मिनट
कहानी:
फ़िल्म की कहानी स्टार्ट होती है मथुरा से जहां पर कार्तिक आर्यन एक लोकल टीवी रिपोर्टर है और कृति सेनन वहां के लोकल पॉलीटिशियन की बेटी है दोनों का आपस में प्यार हो जाता है और कार्तिक आर्यन यानी कि गुड्डू कृति सेनन को प्रपोज कर देते हैं जब कार्तिक आर्यन कृति सेनन को शादी के लिए प्रपोज करते हैं तो कृति सेनन उनके सामने सामने एक सर्थ रखती हैं और वह शर्त यह होती है कि वह शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं क्योंकि वे एक दूसरे को अच्छे से जानना चाहते हैं ऐसे ही फ़िल्म आगे बढ़ती जाती है और इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ पॉलिटिशन मुद्दों को भी बखूबी से दिखाया गया है हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी किसी एक पार्टी की बुराई की गई है और कुछ एंटी नेशनल डाइलोग भी बोले गए हैं। इसी प्रकार फिल्म ट्विस्ट एंड टर्न के साथ आगे बढ़ती है
IMAGE BY YOU TUBE SCREENSHOT
फ़िल्म की कहानी स्टार्ट होती है मथुरा से जहां पर कार्तिक आर्यन एक लोकल टीवी रिपोर्टर है और कृति सेनन वहां के लोकल पॉलीटिशियन की बेटी है दोनों का आपस में प्यार हो जाता है और कार्तिक आर्यन यानी कि गुड्डू कृति सेनन को प्रपोज कर देते हैं जब कार्तिक आर्यन कृति सेनन को शादी के लिए प्रपोज करते हैं तो कृति सेनन उनके सामने सामने एक सर्थ रखती हैं और वह शर्त यह होती है कि वह शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं क्योंकि वे एक दूसरे को अच्छे से जानना चाहते हैं ऐसे ही फ़िल्म आगे बढ़ती जाती है और इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ पॉलिटिशन मुद्दों को भी बखूबी से दिखाया गया है हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी किसी एक पार्टी की बुराई की गई है और कुछ एंटी नेशनल डाइलोग भी बोले गए हैं। इसी प्रकार फिल्म ट्विस्ट एंड टर्न के साथ आगे बढ़ती है
IMAGE BY YOU TUBE SCREENSHOT
LUKA CHUPPI FILM REVIE IN HINDI
एक्टिंग:
फिल्म के लीड रोल में है कार्तिक आर्यन उन्होंने वैसी ही एक्टिंग की है जैसे कि वे आज तक करत आये हैं उनके एक सांस में लंबे लंबे डायलॉग बोलने की कला यहां पर देखी जा सकती है क्योंकि वह पहले ऐसा कर चुके हैं और फिर से उसने इस फिल्म में ऐसा ही क्या है तो उसकी एक्टिंग काफी एवरेज लगती है
IMAGE BY YOU TUBE SCREENSHOT
LUKA CHUPPI FILM REVIE IN HINDI
कृति सेनन का काम ठीक है और वह बहुत खूबसूरत भी लगी है और वही पंकज त्रिपाठी ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों को खूब हँसाया है और गुड्डू भाई का रोल निभाने वाले अपरशक्ति खुराना ने भी अपना काम ठीक किया है इस फ़िल्म में सिचुएशन के हिसाब से ज्यादा हँसी आती है बाकी कलाकारों का काम भी ठीक ही है
IMAGE BY YOU TUBE SCREENSHOT
LUKA CHUPPI FILM REVIE IN HINDI
IMAGE BY YOU TUBE SCREENSHOT
LUKA CHUPPI FILM REVIE IN HINDI
कृति सेनन का काम ठीक है और वह बहुत खूबसूरत भी लगी है और वही पंकज त्रिपाठी ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों को खूब हँसाया है और गुड्डू भाई का रोल निभाने वाले अपरशक्ति खुराना ने भी अपना काम ठीक किया है इस फ़िल्म में सिचुएशन के हिसाब से ज्यादा हँसी आती है बाकी कलाकारों का काम भी ठीक ही है
IMAGE BY YOU TUBE SCREENSHOT
LUKA CHUPPI FILM REVIE IN HINDI
डायरेक्शन:
फिल्म का डायरेक्शन किया है लक्ष्मण उटेकर्ण ने उन्होंने काफी मेहनत की है और उनकी मेहनत पर्दे पर दिखती भी है
म्यूजिक:
फिल्म का म्यूजिक दिया है तनिष्क बागची और अभिजीत वघानि नेे फिल्म में ज्यादातर सॉन्ग रीक्रेट किये गए हैं इस वजह से फिल्म का म्यूजिक कुछ खास छाप नहीं छोड़ता है "पोस्टर लगवा दो बाजार म" सॉन्ग को फिल्म में फ़िलहाल जगह नहीं दी गई है फिल्म का म्यूजिक ठीक-ठाक है लेकिन कुछ खास नहीं है
स्क्रीनप्ले:
फिल्म का स्क्रीनप्ल काफीे कसा हुआ है इस वजह से फिल्म उबाव नहीं लगती है।कुल मिलकर ये फ़िल्म एक बार देखी जा सकती है।।
रेटिंग:3 स्टार
Nice content
ReplyDeletePlease keep uploading
Thank you
DeleteThank you
ReplyDeleteKeep support
.Net or .Com Which is better
ReplyDelete.Net or .Com Which is better
ReplyDelete