PHOTOGRAPH MOVIE REVIEW IN HINDI
फ़िल्म: फोटोग्राफ
डायरेक्टर: रितेश बत्रा
प्रोड्यूसर: रितेश बत्रा,रोनी स्क्रूवाला, वॉयला फूजन,नील कोप,मिचेल मर्कट,विनकेन्ट सीनो,
कास्ट:नवाज़्ज़ुद्दीन सिद्दीकी,सानिया मल्होत्रा
म्यूजिक: पीटर रीबॉर्न
एडिट: जोहन एफ. लिओन
रिलीज़ डेट: 27 जनवरी 2019(सुन्दनस फ़िल्म फेस्टिव),15 मार्च 2019(भारत),17 मई 2019( यूनाइटेड स्टेट अमेरिका)
रनिंग टाइम: 108 मिनट
लैंग्वेज: हिंदी,अंग्रेजी
PHOTOGRAPH MOVIE REVIEW IN HINDI
स्टोरी:
फोटोग्राफ फिल्म एक इंडो अमेरिकन फिल्म है इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और सानिया मल्होत्रा लीड रोल में है।फ़िल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एक स्ट्रगल फोटोग्राफर है और मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के आगे 50-50 ₹ में फोटो खींच कर अपना गुजारा करता हैं। इसी बीच नवाज़ साहेब की मुलाकात सानिया मल्होत्रा से होती हैं।नवाज़ुद्दीन सिद्धकी सानिया मल्होत्रा का फोटो निकालता है और अपने पास रख लेता लेता है नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की गांव में एक बूढ़ी दादी रहती है जो कि उसे शादी के लिए बहुत प्रेशराइज करती रहती है और उसके सभी दोस्तों से फोन करके पूछती है कि वह शादी कब करेगा? गांव में जो दादी रहती है उसको उसकी शादी की इतनी ज्यादा चिंता होती है कि वो पोते की शादी की टेंशन मे ठीक से खाना भी नहीं खाती है।बस एक ही रट लगाए रखते हैं कि शादी कर ले।दादी के प्रेशर को देखते हुए नवाजुद्दीन उनसे झूठ बोलता है और अपने कलेक्शन में से सानिया मल्होत्रा की फोटो निकलता है और उसे अपनी दादी को भेज देता है और बोलता है यह नूरी है जिससे मैं प्यार करता हूं और शादी करने वाला हूं।सानिया मल्होत्रा की फोटो और शादी की खबर सुनकर दादी बहुत ज्यादा खुश होती है और इसी खुशी में वह मुंबई मिलने चली आती है।नवाज़ुद्दीन सिद्धकी सानिया मल्होत्रा से रिक्वेस्ट करता है नूरी बनने के लिए और उनकी दादी से मिलने के लिए।फिप्म इसी तरह से आगे बढ़ती है फिल्म में आगे क्या होता है और नूरी दादी से किस प्रकार से मिलती है उनकी शादी होती है या नहीं?इसके लिए फिल्म देख!फिल्म की कहानी बड़ी अजीब है जहां सानिया मल्होत्रा गुजराती फैमिली की बहुत पढ़ी-लिखी वेलफेयर एक चार्टेड अककॉउंटेट होती है तो दूसरी तरफ नवाज़ुद्दीन सिद्धकी कम पढ़ा लिखा और ज्यादा उम्र का एक बेरोजगार व्यक्ति होता है जिसके पास कोई खास प्रोफेशन नहीं होता है फिर भी स्वरा भास्कर उससे एक बार फोटो खिंचवा है और अपने नंबर एक्सचेंज कर लेती है यह बड़ा अजीब लगता है उनके बीच लाइटली प्यार को दिखाया गया है जो कि अनमैचेबल लगता है ।इस फ़िल्म को रियलिस्टिक एंड आर्ट हाउस बनाने की कोशिश की गई है लेकिन फिल्ममेकर इस में सफल नहीं हो पाए हैं। इस फिल्म की बात करें तो इंडिया में तो इस फिप्म का चलना मुश्किल है मगर यूएसए में यह फिल्म चल सकती है क्योंकि फिल्म के पीछे बहुत बड़े फ़िल्ममेकर जुड़े हुए हैं जो कि यूएसए के हैं
कुल मिलाकर फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है। इस वजह फ़िल्म के कलाकारों के पास करने के लिए कुछ खास नहीं था फिर भी उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की पिछली ठाकरे थी जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप रही थी। वहीं सानिया मल्होत्रा की पिछ्ली फिल्म थी बधाई हो जो कि एक सुपरहिट फिल्म थी।फ़िल्म का डायरेक्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं है स्क्रीनप्ले भी कुछ खास नहीं है।स्टोरी का कैरेक्टरों के साथ कुछ मैच नहीं होता है।कुल मिलाकर यह फिल्म आपको बोर कर सकती है कृपया अपने विवेक पर और अपने सब्र पर ही फिल्म देखने जाए क्योंकि जब आप यह फिल्म देखकर बाहर निकलेंगे तो आपको अपने ऊपर 100 बार पछतावा हो सकता है!
धन्यवाद
रेटिंग: 2 स्टार
PHOTOGRAPH MOVIE REVIEW IN HINDI
फ़िल्म: फोटोग्राफ
डायरेक्टर: रितेश बत्रा
प्रोड्यूसर: रितेश बत्रा,रोनी स्क्रूवाला, वॉयला फूजन,नील कोप,मिचेल मर्कट,विनकेन्ट सीनो,
कास्ट:नवाज़्ज़ुद्दीन सिद्दीकी,सानिया मल्होत्रा
म्यूजिक: पीटर रीबॉर्न
एडिट: जोहन एफ. लिओन
रिलीज़ डेट: 27 जनवरी 2019(सुन्दनस फ़िल्म फेस्टिव),15 मार्च 2019(भारत),17 मई 2019( यूनाइटेड स्टेट अमेरिका)
रनिंग टाइम: 108 मिनट
लैंग्वेज: हिंदी,अंग्रेजी
PHOTOGRAPH MOVIE REVIEW IN HINDI
स्टोरी:
फोटोग्राफ फिल्म एक इंडो अमेरिकन फिल्म है इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और सानिया मल्होत्रा लीड रोल में है।फ़िल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एक स्ट्रगल फोटोग्राफर है और मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के आगे 50-50 ₹ में फोटो खींच कर अपना गुजारा करता हैं। इसी बीच नवाज़ साहेब की मुलाकात सानिया मल्होत्रा से होती हैं।नवाज़ुद्दीन सिद्धकी सानिया मल्होत्रा का फोटो निकालता है और अपने पास रख लेता लेता है नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की गांव में एक बूढ़ी दादी रहती है जो कि उसे शादी के लिए बहुत प्रेशराइज करती रहती है और उसके सभी दोस्तों से फोन करके पूछती है कि वह शादी कब करेगा? गांव में जो दादी रहती है उसको उसकी शादी की इतनी ज्यादा चिंता होती है कि वो पोते की शादी की टेंशन मे ठीक से खाना भी नहीं खाती है।बस एक ही रट लगाए रखते हैं कि शादी कर ले।दादी के प्रेशर को देखते हुए नवाजुद्दीन उनसे झूठ बोलता है और अपने कलेक्शन में से सानिया मल्होत्रा की फोटो निकलता है और उसे अपनी दादी को भेज देता है और बोलता है यह नूरी है जिससे मैं प्यार करता हूं और शादी करने वाला हूं।सानिया मल्होत्रा की फोटो और शादी की खबर सुनकर दादी बहुत ज्यादा खुश होती है और इसी खुशी में वह मुंबई मिलने चली आती है।नवाज़ुद्दीन सिद्धकी सानिया मल्होत्रा से रिक्वेस्ट करता है नूरी बनने के लिए और उनकी दादी से मिलने के लिए।फिप्म इसी तरह से आगे बढ़ती है फिल्म में आगे क्या होता है और नूरी दादी से किस प्रकार से मिलती है उनकी शादी होती है या नहीं?इसके लिए फिल्म देख!फिल्म की कहानी बड़ी अजीब है जहां सानिया मल्होत्रा गुजराती फैमिली की बहुत पढ़ी-लिखी वेलफेयर एक चार्टेड अककॉउंटेट होती है तो दूसरी तरफ नवाज़ुद्दीन सिद्धकी कम पढ़ा लिखा और ज्यादा उम्र का एक बेरोजगार व्यक्ति होता है जिसके पास कोई खास प्रोफेशन नहीं होता है फिर भी स्वरा भास्कर उससे एक बार फोटो खिंचवा है और अपने नंबर एक्सचेंज कर लेती है यह बड़ा अजीब लगता है उनके बीच लाइटली प्यार को दिखाया गया है जो कि अनमैचेबल लगता है ।इस फ़िल्म को रियलिस्टिक एंड आर्ट हाउस बनाने की कोशिश की गई है लेकिन फिल्ममेकर इस में सफल नहीं हो पाए हैं। इस फिल्म की बात करें तो इंडिया में तो इस फिप्म का चलना मुश्किल है मगर यूएसए में यह फिल्म चल सकती है क्योंकि फिल्म के पीछे बहुत बड़े फ़िल्ममेकर जुड़े हुए हैं जो कि यूएसए के हैं
कुल मिलाकर फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है। इस वजह फ़िल्म के कलाकारों के पास करने के लिए कुछ खास नहीं था फिर भी उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की पिछली ठाकरे थी जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप रही थी। वहीं सानिया मल्होत्रा की पिछ्ली फिल्म थी बधाई हो जो कि एक सुपरहिट फिल्म थी।फ़िल्म का डायरेक्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं है स्क्रीनप्ले भी कुछ खास नहीं है।स्टोरी का कैरेक्टरों के साथ कुछ मैच नहीं होता है।कुल मिलाकर यह फिल्म आपको बोर कर सकती है कृपया अपने विवेक पर और अपने सब्र पर ही फिल्म देखने जाए क्योंकि जब आप यह फिल्म देखकर बाहर निकलेंगे तो आपको अपने ऊपर 100 बार पछतावा हो सकता है!
धन्यवाद
रेटिंग: 2 स्टार
PHOTOGRAPH MOVIE REVIEW IN HINDI
Really good review
ReplyDelete