फ़िल्म:बदला
डायरेक्टर:सुजॉय घोष
प्रोड्यूसर: गोरी खान,सुनीर खेरपाल,अक्साई पूरी,गौरव वर्मा
कास्ट: अमिताब बच्चन,तापसी पन्नू,अमृता सिंह
राइटर: सुजॉय घोष,राज वसंत(डाइलोग)
म्यूजिक: अमाल मालिक,अनुपम रॉय,क्लिटंन सिरेजो
एडिटर:मोनिषा,आर,बल्दवा
रिलीज़ डेट: 8 मार्च
रनिंग टाइम: 118 मिनट
लैंग्वेज: हिंदी
कहानी:
फिल्म की कहानी शुरू होती है तापसी पन्नू के घर से जहां पर अमिताभ बच्चन उनसे मुलाकात करते हैं l तापसी पन्नू पर अपने बॉयफ्रेंड के मर्डर का चार्ज है। यहां पर अमिताभ बच्चन वह लॉयर है जिन्हे ताप्सी पन्नू के लॉयर के द्वारा ही अपॉइंट किया जाता है ।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
यहाँ पर यह बात देखने में थोड़ी अजीब लग सकती है कि ताप्सी पन्नू का लॉयर जो कि खुद एक लॉयर है वह तापसी पन्नू के लिए के लिए एक दूसरा लॉयर हायर करता है वो इसलिए भी हो सकता है क्योंकि इस केस को सुलझाने के लिए तेज तरार वकील की आवश्यकता है।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
इस हायर किये हुए लॉयर का रोल यहां पर अमिताभ बच्चन जी ने निभाया है अमिताभ बच्चन और ताप्सी पन्नू के बीच काफी लंबी बात चीत चलती है। और इसी बात चीत के बीच में अमिताभ बच्चन को असली गुनहगार तक पहुंचना है।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म वही है जो कि आखिरी तक ऑडियंस को उलझाये रखे उन्हे पता ही नहीं चलने दे कि आगे फ़िल्म मे क्या होगा।इस फिल्म को इस तरह से तैयार किया गया है कि आखिरी वक्त तक ऑडियंस को समझ नहीं आता है
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
कि अगला सीन क्या होगा?अगर ऑडियंस एक सीन भी पकड़ लेती तो फिल्म की अगली सारी परतें खुल जाती और फिल्म देखने का सारा मजा खराब हो जाता क्योकि ऑडियंस को पता चल जाता कि आगे क्या होने वाला है?
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
लेकिन इस फ़िल्म मे ऐसा नहीं है। आखिरी वक्त तक सस्पेंस बना रहता है। वो फ़िल्म थ्रिलर फिल्म ही क्या जिसमें आखरी वक्त तक रोमांच ना हो। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कसा हुआ है जिसे की फिल्म आपको एक भी जगह पर बोर नहीं करती है।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
फिल्म में कैमरे को एक अच्छे एंगल से यूज़ किया गया है ।एक फिल्म मे अगर कैमरा को अच्छे एंगल का यूज़ किया जाए तो कमजोर स्टोरी और कमजोर एक्टिंग के ऊपर भी पर्दा डाल सकता है।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
यहां पर तो एक्टिंग भी दमदार थी और स्टोरी भी। ऊपर से कैमरा एंगल भी लाजवाब है जिससे कि यह फिल्म एक मास्टरपीस बन जाती है । फिल्म मे एक्टिंग की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन जी ने फिर से एक बार बता दिया कि वह क्यों सदी के सबसे बड़े
Image by YouTube screenshotBADLA MOVIE REVIEW
नायक है उनकी दमदार एक्टिंग फिल्म में और जान झोंक देती है। उन्होंने अपने रोल को इतने बखूबी से निभाया है की यकीन कर पाना मुश्किल है कि यह फिल्म है या असली घटना। अमिताभ बच्चन जी की पिछली फिल्म डिजास्टर थी इसका नाम था ठग्स ऑफ हिंदुस्तान।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
लेकिन याद रखे अमिताभ बच्चन भी एक इंसान है कभी कबार स्क्रिप्ट चुनने में गलती हो सकती है लेकिन उनकी काबिलियत पर शक करना यह किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा।और ना ही यह एक्सेप्टेबल है । फिल्म में काफी घटनाओं को अमिताभ बच्चन जी के द्वारा महाभारत की घटनाओं से जोड़ कर दिखाया गया है।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
और अमिताभ बच्चन जी इस कार्य में सफल भी होते हैं और वह फिल्म के हिसाब से ही महाभारत के किस्सों फ़िल्म से रिलेट करते हुये आगे बढ़ते हैं। जो कि फिल्म को सूट भी करता हैं।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
अगर बात करें ताप्सी पन्नू की तो तापसी ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है तब से अब तक एकाद नॉनसेंस रोल्स को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने अपने रोल से हर फिल्म में प्रभावित किया है चाहे वह फिल्म मुल्क हो या पिंक या फिर बदलाे सभी मे अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
तापसी पन्नू बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस है इस बात में कोई संदेह नहीं है। और उन्होंने अपनी पिछली दो फिल्मो से येे साबित कर दिखाया है।फिल्म में अमिताभ बच्चन और ताप्सी पन्नू के अलावा अमृता सिंह और सिद्धार्थ कौल भी हैं सिद्धार्थ कौल को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है इस वजह से उनके एक्टिंग पर कमेंट करना गलत होगा।
Image by YouTube screenshot
BADLA MOVIE REVIEW
अमृता सिंह ने भी काफी दमदार एक्टिंग के हैं अमृता सिंह को तीसरे नंबर पर इसलिए रख रहे हैं क्योंकि अमृता सिंह का रोल अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू से छोटा है मगर उनके एक्टिंग कमजोर है यह कहना बहुत ही गलत होगा। उन्होंने भी इतनी ही मेहनत की है जितनी की अमिताभ बच्चन और तापसी ने की है। फिल्म की कहानी काफी दमदार है यदि एक दो लूप होल को छोड़ दिया जाए तो फिल्म वास्तव में ही मास्टर पीस है। यह फिल्म आपको बोर होने से बचाएगी और आपके माइंड की एक्सरसाइज भी कराएगी।जब आप ये सोचेंगे की ऐसा होने वाला है इसके ठीक उलट इस फिल्म में वैसा हो जाएगा और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ जाइए और इस फिल्म को जरूर देख कर आइये।।।।।।।।
रेटिंग: 4 stat
Good contact please keep it
ReplyDeleteThank you
Delete