Student of the year 2 review in Hindi फ़िल्म: स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर 2 डायरेक्टर: स्टार कास्ट: आदित्या सील,टाइगर श्रॉफ,तारा सुतारिया,अनन्या पाण्डेय स्टोरी: फ़िल्म स्टार्ट होती है देहरादून के एक स्कूल से जहाँ मस्ती होती है खेलकूद होता है डांस कंपटीशन होता है मगर पढ़ाई नहीं होती उसी स्कूल में पढ़ रहा होता है टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया फिल्म आगे बढ़ती है टाइगर श्रॉफ की टीम के एक कबड्डी मैच खेलती है जो की फिल्म तेवर के अर्जुन कपूर और मनोज वाजपेई से प्रेरित लगता है जिस प्रकार तेवर में अर्जुन कपूर की एंट्री कबड्डी खेल के द्वारा होती है उसी प्रकार स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी टाइगर श्रॉफ के एंट्री कबड्डी से ही होती है फिल्म तेवर में जिस प्रकार अर्जुन कपूर विपक्ष की पूरी टीम का आउट कर देता है उसी प्रकार इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ भी पूरी टीम को पछाड़ देता है इसे देखकर ऐसा लगता है कि टाइगर श्रॉफ का मुकाबला कर पाना तो हल्क के बस का भी नहीं है इस प्रकार फिल्म आगे बढ़ती है टाइगर श्रॉफ को एक दूसरे कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है जहां पर बहुत-बहुत रिच बच्...
Honest bolly review is bollywood film and web series review platform. We are provided best honest film review in hindi.our platform is independent so 100% sure for honest film review